मालदा, 21 अगस्त (नि.सं.)। जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ध्वज के आकार में बने केक को काट कर तृणमूल नेत्री शहनाज़ कादेरी सवालों के घेरे में आ गयी है। आज जय हिंद बाहिनी के जिला अध्यक्ष कृष्ण दास, रतुआ के तृणमूल नेता शेख इयासीन समेत अन्य कई ने उक्त केक को काटा।
जिसके कारण उन पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगा है। इसे लेकर पूरे जिले मेें तीव्र निंदा की जा रही है। हालांकि, इस संबंध में जय हिंद बाहिनी के अध्यक्ष कृष्ण दास, शेख इयासीन या शहनाज़ कादेरी समेत किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
दूसरी ओर, इस विषय पर तृणमूल नेता बाबला सरकार ने कहा कि जिसने भी ये किया है, वो काफी गलत है।पार्टी के तरफ से अगर किसी ने राष्ट्रीय ध्वज आकर का केक बनाकर काटा है, तो यह गलत है।
वहीं, भाजपा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए विरोध किया है।इस संबंध में भाजपा पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय गांगुली ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रतीक के साथ ऐसा कुरूप समारोह कभी स्वीकार नहीं किया जा जाएगा है।जिसने भी यह किया है, उन्हें तुरंत जेल में डाला जाना चाहिए।