सिलीगुड़ी, 22 मार्च (नि.सं.)।कोरोना वायरस से निपटने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “जनता कर्फ्यू” का आह्वान किया है। वहीं, सिलीगुड़ी के लोगों ने देशहित व मानव कल्याण को देखते हुए “जनता कर्फ्यू” में अपना योगदान दिया है।
अक्सर व्यस्त रहने वाला शहर भी आज पूरी तरह से सन्नाटा देखा गया। सड़कें पूरी तरह से वीरान नजर आयी। गलियां भी दिख रही वीरान पड़ी है। सड़कों पर वाहनों, टोटो और ऑटो भी न के बरामर है। साथ ही सभी दुकानें भी बंद नजर आयी। वहीं, सिलीगुड़ी के सबसे व्यस्थ विधानमार्केट के दुकानें भी बंद है।
व्यवसायियों ने बताया है कि आगामी मंगलवार तक विधानमार्केट के सभी दुकानें बंद रहेंगी। दूसरी ओर, सिलीगुड़ी, जंक्शन से सरकार बस परिसेवा चालु होने बावजूद भी यात्रियों की संख्या बहुत ही कम है। “जनता कर्फ्यू” के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जरूरी कार्य के अलावा ही आज लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे है।