सिलीगुड़ी, 20 जुलाई (नि.सं.)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जेईई मेन की परीक्षा देने के लिये सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों से परीक्षार्थी आए थे।मालदा, माथाभांगा, किशनगंज और बालुरघाट से सैकड़ों परीक्षार्थी सिलीगुड़ी के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने पहुंचे।
कोरोना के चलते लोकल ट्रेन बंद होने से परीक्षार्थियों और अभिभावकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं, कई परीक्षार्थी तो सोमवार रात को ही सिलीगुड़ी पहुंचे थे, लेकिन रात में होटल न मिलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
इतना ही नहीं कई परीक्षार्थी तो परीक्षा केंद्र के बाहर ही थे। कोरोना नियमों को पालन करते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षी केंद्रों में प्रवेश करवाया गया। मास्क को अनिवार्य करने सहित परीक्षा केंद्रों में सामाजिक दूरी बनाए रखने पर भी विशेष ध्यान दिया गया।