अलीपुरद्वार, 3 जनवरी(नि.सं.)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोटी चारपहिया वाहन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार शाम फालाकाटा ब्लॉक के जटेश्वर ट्रैफिक मोड़ इलाके में घटी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज शाम तीन बाइक सवार फालाकाटा की ओर जा रहे थे। तभी जटेश्वर ट्रैफिक मोड़ इलाके में बीरपाड़ा की ओर से आ रहे एक छोटे चार पहिया वाहन से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर जोरदार होने से चार पहिया वाहन का अगला क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही बाइक से तीन लोग गिर गये। इस घटना में बाइक पर सवार लोग घायल हो गए।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही जटेश्वर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत बरामद कर फालाकाटा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा, जहां उनकी हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उन्हें दूसरी अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।