सिलीगुड़ी,12 फरवरी (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिले की तृणमूल कांग्रेस सभानेत्री पापिया घोष ने आज सुबह से सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत कई वार्डों के बूथों का का जायजा लिया। आज पापिया घोष ने नगर निगम अंतर्गत 8 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार खुशबू मित्तल से मुलाकात की।
इसके बाद विभिन्न वार्डों के बूथों का जायजा लिया। बूथों का जायजा लेने के दौरान पापिया घोष ने कहा कि सिलीगुड़ी के नागरिक इस बार वाकई बदलाव चाहते है। सीपीआईएम-कांग्रेस-भाजपा ने मिलकर एक बुरा गठबंधन किया है और दीदी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। पापिया घोष ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तृणमूल कांग्रेस चुनाव जीतेगी।