कूचबिहार,17 मार्च (नि.सं.)। लोकसभा चुनाव की अंतिम तारीख की घोषणा के बाद आज जिला शासक अरविंद कुमार मीणा ने कूचबिहार जिलाशासक कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।
जिलाशासक अरविंद कुमार मीणा ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि कूचबिहार जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कूचबिहार जिले में चुनाव नियमों का पालन किया जायेगा। कूचबिहार जिले में कुल वोटों की संख्या 24 लाख 49 हजार 383 है। सीनियर सिटीजन के लिए घर से मतदान की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि, यदि वे आवेदन करते है तो घर से मतदान की व्यवस्था की जाएगी।