सिलीगुड़ी, 12 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट होलसेल फिश मर्चेंट एसोसिएशन ने प्रशासन द्वारा अचानक मछली की आढ़त को बंद किये जाने के बाद आज डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है।
सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट होलसेल फिश मर्चेंट एसोसिएशन की तरफ से बताया गया है कि मछली की आढ़त बंद होने से उसका 40 लाख का नुकसान हो जायेगा। सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट होलसेल फिश मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव बापी चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अचानक मछली की आढ़त बंद करने के फैसले से लाखों का माल दुकान में फंस गया है।
उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से दुकान में रखी मछलियों को निकालने के लिए कुछ समय मांगा गया है। उन्होंने कहा कि अगर मछलियों को दुकान से नहीं निकाला गया तो वह सड़ जायेगी। जिससे दूसरी बिमारी उत्पन्न होने की संभावना बढ़ सकती है।