सिलीगुड़ी, 19 मार्च (नि.सं.)। बंगाल विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए प्रशासन सतर्क है। वहीं दूसरी तरफ संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय वाहिनी रूट मार्च कर रही है।
इसके साथ ही चुनाव आयोग की टीम भी नाका चेकिंग से लेकर विशेष अभियान चला रही है। इसी बीच उत्तर पूर्वी भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी में भी जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से स्पेशल चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। स्टेशन में आने जाने वाली ट्रेन से लेकर यात्री प्रतीक्षालय में बैठे लोगो के सामानों की जांच की जा रही है।
आरपीएफ के इंस्पेक्टर संदीप साहा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जीआरपी और आरपीएफ के तरफ से एक स्पेशल चेकिंग की जा रही है। जिसमें स्निफर डॉग की मदद ली जा रही है। जिसके लिए दो विशेष टीम बनाई गई है। जिसमें जीआरपी के 6 और आरपीएफ के 5 कर्मियों को रखा गया है।