सिलीगुड़ी,1 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जंक्शन एनबीएसटीसी बस स्टैंड यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं है। क्योंकि बस से उतरते ही यात्री के साथ छिनतई की घटना घट जा रही है। इस घटना को लेकर बस स्टैंड में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे है। जानकारी मिली है कि आज सुबह कूचबिहार की रहने वाली डॉली दास अपनी मां की आंख का ऑपरेशन के लिए नेपाल ले जाने के लिए एनबीएसटीसी बस से सिलीगुड़ी पहुंची थी।
जंक्शन बस स्टैंड पर उतरने के दौरान डॉली दास की मोबाइल छिनताई कर बदमाश फरार हो गया। इसके बाद डॉली दास ने सिलीगुड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई। इस संबंध में डॉली दास ने कहा कि वह कूचबिहार की रहने वाली है। उनकी मां का घर फूलबाड़ी में है। उनकी मां की आंखों में समस्या थी। इस लिए वो अपनी मां के आंख का ऑपरेशन कराने के लिए नेपाल गई हुई थी।आज नेपाल से वापस आने के दौरान जंक्शन बस स्टैंड पर बस से उतरते समय उनका मोबाइल छिनताई हो गया।