अलीपुरद्वार, 12 जनवरी (नि.सं.)। जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान संलग्न कोदालबस्ती इलाके में दो गैंडे आ घुसे। सूत्रों के अनुसार इलाके के निवासी श्यामल राभा के बरामदे में ये गैंडे खड़े थे, जिन्हें देक कर घर के सदस्य घबरा गये।
तुरंत इसकी जानकारी कोदालबस्ती रेंज के वनकर्मियों को दी गयी। खबर मिलते ही वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पटाखे फोड़ कर गैंडे को पुनः जंगल की ओर खदेड़ा गया। इस संबंध में जलदापाड़ा वनविभाग के डीएफओ कुमार विमल ने कहा कि जंगल के बगल में ही रिहायशी इलाका है, इस लिये गैंडा सहित अन्य वन्यजीव इलाके में चले आते हैं। हालांकि, हम सर्तक रहते हैं।