सिलीगुड़ी, 29 जनवरी (नि.सं.)। शहर के कई स्थानों पर इन दिनों जुआ अड्डा का संचालन धड़ल्ले से हो रहा हैं। गली-मोहल्ले तक पुलिस गश्ती नहीं पहुंच पाने के कारण बेखौफ जुआ अड्डों का संचालन शहर के अधिकांश मोहल्ले में हो रहा है।
वहीं, आज सुबह एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने एनजेपी थाने से कुछ दूरी पर धड़ल्ले से चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि एनजेपी थाने के विपरीत दिशा में शांतिपाड़ा रेलवे के अंडरपास के पास जुए का अड्डा लगता है।
विभिन्न जगहों से जुआरी यहां जुआ खेलने के लिये आते हैं। इसी के मद्देनजर आज सुबह पुलिस ने उक्त जुए के अड्डे पर छापीमारी की। वहीं, पुलिस को देख सभी जुआरी भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस सात को पकड़ने में सफल रही।
इसके बाद पुलिस ने एनजेपी के नेताजी मोड़ लगे जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 7 और जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ नकदी, एक मोबाइल फोन, एक स्कूटी समेत अन्य सामान बरामद किया है।