फांसीदेवा, 15 जून (नि.सं.)। सरना धर्म कोड प्रदान,परेशनाथ पहाड़ को जैनियों से मुक्त कर आदिवासियों को लौटाने, अंडमान और असम में आदिवासियों को एसटी का दर्जा देने, माझी परगना में लोकतंत्रीकरण और संविधान लागू करने की मांग में और कुर्मी महतो को एसटी अनुसूची में शामिल करने के विरोध में पूरे राज्य के अलावा फांसीदेवा के घोषपुकुर में 31नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आदिवासी सेंगेल अभियान दार्जिलिंग जिला कमिटी ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।
आज संगठन के सदस्य हाथों में तीर-धनुष लेकर सड़क जाम में शामिल हुए।सड़क जाम होने से आवागमन ठप हो गया। वहीं, स्थिति को नियंत्रित करने के लिये दार्जिलिंग जिला पुलिस के एसडीपीओ सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस संबंध में जिलाध्यक्ष रेणुका मार्डी ने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन किया जायेगा। इसके अलावा पूरे मामले को लेकर 30 जून को कोलकाता में ब्रिगेड अभियान भी चलाया जाएगा।