सिलीगुड़ी, 2 अगस्त (नि.सं.)। सभी को मुफ्त टीके उपलब्ध कराने और पेट्रोलियम पदार्थोें की कीमतों में वृद्धि के विरोध समेत कई मांगों के समर्थन मेें सारा भारत लोकतांत्रिक महिला समिति दार्जिलिंग जिला कमिटी ने विरोध प्रदर्शन किया है।
वहीं, संगठन की जिला सचिव स्निग्धा हाजरा ने कहा कि 15 अगस्त तक उनके संगठन द्वारा सभी को मुफ्त टीके उपलब्ध कराने और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में वृद्धि के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और आगे भी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी के सुभाष पल्ली में सार्वजनिक रूप से एक महिला की पिटाई की निंदा भी की।