सिलीगुड़ी, 4 जुलाई (नि.सं.)। कई मांगों के समर्थन में माकपा की डाबग्राम 1 नंबर एरिया कमिटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया है। माकपा की डाबग्राम 1 नंबर एरिया कमिटी के सदस्यों ने फर्जी वैक्सीन घोटाले में शामिल लोगों को जल्द से जल्द सजा देने, पेट्रोल-डीजल समेत आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को रोकने और सभी लोगों निःशुल्क वैक्सीन देने सहित कई अन्य मांगों के समर्थन में सिलीगुड़ी के पायल सिनेमा हॉल सामने विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान माकपा नेता दिलीप सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।