अलीपुरद्वार,1 मई (नि.सं.)। दिनदहाड़े धारदार हथियार से सिर पर वार कर एक व्यवसायी की बेरहमी से हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यह घटना कालचीनी ब्लॉक के रायमाटांग चाय बागान से चिंचुला जाने वाली सड़क पर घटी है।
बताया गया कि आज सुबह इलाकावासियों ने रायमाटांग चाय बागान से चिंचुला जाने वाली सड़क पर उक्त व्यक्ति का खून से लथपथ शव देखा। इसके बाद इसकी जानकारी कालचीनी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान हैमिल्टनगंज इलाके निवासी दिलीप पाल के रूप में हुई है।
दिलीप पाल के बेटा शांतनु पाल ने कहा कि आज सुबह उनके पिता को फोन आया। इसके बाद वह साइकिल लेकर रूपये कलेक्शन के लिये निकल गयेे। बाद में हमे पिता की मौत की खबर मिली। शव के पास से साइकिल बरामद हुई है। प्राथमिक अनुमान है कि व्यवसायी के सिर में धारदार हथियार से वार किया गया है। पुलिस ने पूरी घटना की जांच कर रही है।