कालचीनी,15 नवंबर (नि.सं.)। कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत उत्तर मेंदाबाड़ी इलाके में पिछले कुछ दिनों से भालू ने आतंक फैला रखा था। जिसके चलते लोग दहशत में दिन गुजार रहे थे। आखिरकार वन विभाग ने एक बड़े भालू को अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसर भालू इलाके के पशुओ पर हमला कर रहा था। इस बीच आज सुबह उत्तर मेंदाबाड़ी इलाके में लोगों ने एक बड़े भालू देखा। इसके बाद घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। खबर मिलते ही चिलापाता रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को जाल से घेर दिया। वहीं भालू की तलाश में मदद के लिए चिलापाता से कुनकी हाथियों को लाया गया।
इधर, जैसे ही वन कर्मचारियों की नजर भालू पड़ पड़ी, उन्होंने नींद की गोली दाग कर भालू को बेहोश कर अपने कब्जे में लिया। लेकिन वन कर्मियों को अभी भी एक और भालू को अपने कब्जे में करना होगा। जिसके बाद ही लोग चैन का सांस ले पाएंगे।