सिलीगुड़ी,20 दिसंबर (नि.सं.)। तृणमूल श्रमिक संगठन ने केंद्र सरकार के श्रम विरोधी कानून, कृषि बिलों और मूल्य वृद्धि के खिलाफ आवाज उठाई है।आज आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा ने केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ एक रैली निकाली है।
यह रैली एनजेपी स्टेशन के तृणमूल कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुई और विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की। इस रैली में राज्य के पर्यटन मंत्री तथा डाबग्राम-फूलबाड़ी के विधायक गौतम देव मौजूद थे।उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन किया जाएगा। इसी के मद्देनजर आज सिलीगुड़ी में भी एक विरोध रैली निकाली गयी है।