सिलीगुड़ी, 31 मार्च (नि.सं.)। कई मांगों के समर्थन में वामफ्रंट ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद अभियान में शामिल हुए है। आज दार्जिलिंग जिला वामफ्रंट ने सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी मोड़ से एक विशाल रैली निकाली। माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य, जीवेश सरकार, समन पाठक ने इस रैली का नेतृत्व किया। बताया गया है कि आज वामफ्रंट कार्यकर्ता रैली के माध्यम से महकमा परिषद पहुंचे। वामफ्रंट के अभियान को लेकर विशाल पुलिस वाहिनी तैनात किया गया था।
उन्होंने महकमा परिषद के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वामपंथियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद के तहत आने वाले बंगाल के लोग विभिन्न सरकारी सेवाओं से वंचित हैं। साथ ही 100 दिन का काम शुरू करने, ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन संबंधी दलालों पर रोक, ग्रामीण चाय बागानों में युवाओं को रोजगार, सहित 16 सूत्री मांगों के समर्थन में महकमा परिषद को एक ज्ञापन सौंपा है।