सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। कई मांगों के समर्थन में रेलवे कंट्रैक्टर्स लेबर यूनियन उत्तरबंग शाखा ने रेलवे अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है। पश्चिमबंग रेलवे कंट्रैक्टर्स लेबर यूनियन ने आज अस्थायी रेलवे कर्मचारियों के स्थायीकरण, रिक्त पदों में कर्मी नियुक्ति समेत रेलवे के निजीकरण के विरोध में राज्य के सभी डीआरएम कार्यालयों और अन्य रेलवे विभागों के अधिकारियों को ज्ञापन जारी करने का आह्वान किया है।
संगठन की ओर से दिवस चौबे ने कहा कि संगठन की राज्य और केंद्रीय समिति के आह्वान पर राज्य के सभी रेलवे कार्यालयों को ज्ञापन सौंपा गया है। हमने एनजेपी रेलवे अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।