सिलीगुड़ी, 27 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक को मल्लागुड़ी में एक नंबर टाउन युवा तृणमूल कांग्रेस की तरफ से काला झंडा दिखाया गया। इसके साथ ही ‘गो बैक’ के नारे भी लगाए गए। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के इस विरोध को देखते हुए मल्लागुड़ी में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी।
इस विषय पर एक नंबर टाउन ब्लॉक के अध्यक्ष गोपाल साह ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक उत्तर बंगाल के विभाजन की बात करते है। बंगाल विभाजन की बात कर वे लोगों को भड़का रहे है।
इसलिए उनके बयान की विरोधिता करते हुए आज एक नंबर टाउन युवा तृणमूल कांग्रेस की तरफ से उन लोगों ने मंत्री को काला झंडा दिखाया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक को मल्लागुड़ी स्थित एक होटल से निकलते वक्त काला झंडा दिखाया गया।