राजगंज, 25 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी टाइम्स ने कुछ दिन पहले फूलबाड़ी के असहाय बंजारों की खबर को प्रकाशित की थी। सिलीगुड़ी टाइम्स द्वारा इस खबर को प्रकाशित करने के बाद उक्त बंजारों की मदद हेतु सिलीगुड़ी के एक स्वयंसेवी संस्था श्रद्धा वेलफेयर सोसाइटी आगे आई है।
क्रिसमस के मौके पर आज संस्था के सदस्यों ने राजगंज ब्लॉक के फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के आमाईदिघी इलाके में आकर बच्चों के साथ केक काटा। साथ ही गर्म वस्त्र भी वितरित किये गये।
गौरतलब है कि 22 दिसंबर को सिलीगुड़ी टाइम्स में खबर प्रकाशित की थी कि फूलबाड़ी में 40 परिवार ठंड के मौसम में टेंट के नीचे अपना दिन बिता रहे हैं। सर्दी, बरसात और गर्मी में 40 परिवार टेंट के नीचे जमीन पर सोकर अपना गुजारा करते है। जिसके बाद श्रद्धा वेलफेयर सोसायटी उनके मदद करने के लिये आगे आई।
इस संबंध में श्रद्धा वेलफेयर सोसाइटी के सचिव पूजा मुक्तर ने कहा कि हमें खबर से पता चलता है कि फूलबाड़ी इलाके के कई परिवार ठंड के मौसम में टेंट के नीचे रहकर अपना गुजारा कर रहे है। हर साल हम विभिन्न जगहों पर क्रिसमस डे मनाते हैं।आज इस इलाके के असहाय परिवार के सदस्यों को लेकर क्रिसमस मनाया गया। इस दौरान संस्था के मुन्ना गुरुंग, मौसमी बर्मन, सुल्ताना खातून, संगीता गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।