सिलीगुड़ी, 31 मार्च (नि.सं)। कोरोना वायरस को देखते हुए पूरा देश लाॅक डाउन है। जिस वजह से दिन- मजदूरी करने वाले कई परिवारों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस, मंत्री, पत्रकार, सरकारी अधिकारी, पार्षद सभी लोग अपनी-अपनी तरीके से सहायता के लिए आगे आये है।
वहीं, मंगलवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने डाबग्राम- 2 जीपी के दक्षिण शांतिनगर, आसीघर व तेलीपाड़ा आदि इलाकों के कई परिवारों में चावल, दाल समेत विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्रियां वितरित किये। इस दौरान मंत्री गौतम देव ने कहा कि लॉक डाउन के कारण कई परिवार आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है। खासकर वे परिवार जो दिहाड़ी मजदुर है।
उन्होंने कहा कि वैसे कई परिवारों को चिन्हित किया गया है। इसमें से कई परिवारों को खाद्य सामग्रियां बांटे गए है। उन्होंने कहा कि आने वालों दिनों में ओर भी जरूरतमंदों में खाद्य सामग्रियां बांटे जायेगे।