सिलीगुड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)। खराब मौसम के कारण आज बागडोगरा हवाई अड्डे की विमान सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई। आज सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं है।सोमवार शाम से सिलीगुड़ी सहित बागडोगरा के आसपास के इलाकों में कोहरे ढके हुए थे।
आज तड़के से बागडोगरा हवाई अड्डा समेत आसपास का क्षेत्र घने कोहरे की चादर में पूरी तरह से ढका हुआ है। जिसके चलते सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, उड़ान रद्द होने के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।आज सुबह से यात्री बागडोगरा हवाई अड्डे पर इंतजार कर रहे थे।हवाई अड्डे प्रबंधन ने कहा कि कोहरा कम होने से उड़ानें फिर से शुरू हो जाएंगी।लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया कोहरा और घना होता गया।
इस लिये उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।विमान रद्द होने के कारण यात्री निराश हो गए।यात्रियों ने कहा कि कई लोगों को जरूरी काम होने के बावजूद वापस नहीं लौट पाये।बताया गया है कि विमान रद्द होने के कारण आज भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय नहीं आ पाये। वह एक जनसभा में शिरकत करने वाले थे।