सिलीगुड़ी,15 जनवरी (नि.सं)।कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर लंबे समय से चल रहा इंतजार आखिरकार पूरा हो गया है।राज्य और सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में कल से टीकाकरण शुरू होगा।
ज्ञात हो कि कोरोना वैक्सीन बुधवार रात को कोलकाता से उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पहुंची। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल दार्जिलिंग जिले के 7 केंद्रों से टीकाकरण का काम शुरू होगा।जिसमें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भी शामिल है।
टीकाकरण के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में एक निर्दिष्ट जगह बनाया गया है।स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को उक्त वैक्सीन दी जाएगी।लंबे इंतजार के बाद शनिवार सुबह से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में टीकाकरण का काम शुरू होगा।