खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र मामले में एक और गिरफ्तार

खोरीबाड़ी, 13 नवंबर(नि.सं)। खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र मामले की जांच में गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। प्रमाण पत्र मामले में मुख्य आरोपी पार्थ साहा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अब फांसीदेवा में छापेमारी की है।
खोरीबाड़ी और फांसीदेवा थानों के विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने फांसीदेवा ब्लॉक के विधाननगर पाइक पाड़ा में ऑनलाइन सेवाओं की आड़ में अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान सुब्रत घोष उर्फ लिटन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति की दुकान में तीन कंप्यूटरों से कई जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बरामद किए है। इसके अलावा आधार बनाने में इस्तेमाल होने वाला एक रेटिना स्कैनर और एक बायोमेट्रिक मशीन भी जब्त की गई है। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेगी और रिमांड के लिए आवेदन करेगी।पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति और खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में हुए सर्टिफिकेट मामले के मुख्य आरोपी पार्थ साहा के बीच संबंधों की जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *