खोरीबाड़ी,22 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कमाध्यक्ष ने खोरीबाड़ी के बुरागंज में एक नई सड़क का शिलान्यास किया है। आज सिलीगुड़ी महकमा परिषद के वन एवं भूमि अधिकारी किशोरी मोहन सिंह ने खोरीबाड़ी के बुरागंज ग्राम पंचायत अंतर्गत बादलाविटा में 1.5 किमी पक्की सड़क का शिलान्यास किया।
किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि आदिवासी विकास विभाग की पहल पर 19 लाख 79 हजार रुपये की लागत से यह सड़क बनेगी।इस शिलान्यास कार्यक्रम में खोरीबाड़ी पंचायत समिति की सदस्य सुषमा मार्डी, प्रदीप मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
