खोरीबाड़ी, 26 जुलाई (नि.सं.)। खोरीबाड़ी में एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का युवक का नाम अतीत राय है। वह बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले का निवासी है।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार अतीत राय छह महीने पहले रायगंज स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा होकर अवैध रूप से यहां दाखिल हुआ था। युवक खोरीबाड़ी में पानीटंकी संलग्न खयेरमनी जोत में अवैध रूप से रह रहा था। एसएसबी ने शिकायत मिलने के बाद बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी ने आरोपी के पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र, बांग्लादेशी स्कूल प्रमाणपत्र और मोबाइल फोन बरामद किया। बाद में आरोपी को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया। आज उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
