अलीपुरद्वार,20 जनवरी(नि.सं.)। अलीपुरद्वार का तोर्षा चाय बागान पांच महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद आज खुल गया है।बागान खुलने के बाद से श्रमिकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। बताया गया है कि तोर्षा चाय बागान पिछले साल अगस्त से बंद है।
बंद होने से तोर्षा चाय बागान के 662 श्रमिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बागान प्रबंधन श्रमिकों का बकाया वेतन रख कर चले गए थे। आखिरकार आज बागाल खुलने से सभी लोग खुश हैं। बागान प्रबंधन की ओर से चिन्मय धर ने कहा कि हम द्विपक्षीय समझौते के तहत बागान आये हैं। जल्द ही श्रमिकों को सभी बकाया भुगतान कर सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा।