राजगंज, 28 सितंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी के पूर्व धनतला के निवासी निवासी 9 वर्षीय मासूूम मोहम्मद सुल्तान किडनी की समस्या से जूझ रहा है। रूपये के अभाव के कारण उसका परिवार उसका इलाज नहीं हो पा रहा है। इस परिस्थिति में परिवार की ओर से मदद की गुहार लगाई गयी है।
बताया गया है कि पूर्व धनतला के निवासी मोहम्मद मिठू की पत्नी और तीन बच्चे हैं। वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपना परिवार चलाते है। वहीं, करीब पांच महीने पहले उनके 9 साल के बेटे सुल्तान को किडनी की समस्या सामने आया। सिलीगुड़ी के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद ठीक नहीं होने पर चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिये बाहर ले जाने की सलाह दी। हालांकि, दिहाड़ी मजदूर परिवार के लिए अपने बच्चे को इलाज के लिए बाहर ले जाना संभव नहीं है। इस स्थिति में परिवार ने मदद की अपील की है।
सुल्तान के दादा जी सइदुल इस्लाम ने कहा कि डॉक्टर उनके पोते को इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी है। लेकिन रूपये के अभाव में वे लोग उसे इलाज के लिये बाहर नहीं ले जा पा रहे है। जिसके चलजे वह इलाज के बिना घर पर है। इसलिए उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई।