सिलीगुड़ी,13 जुलाई (नि.सं.)। कई मांगों के समर्थन में एसएफआई दार्जिलिंग जिला कमिटी की ओर से हाशमी चौक पर गणहस्ताक्षर अभियान चलाया गया। साथ ही सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
एसएफआई सदस्यों ने सभी स्कूलों और कॉलेजों की फीस कम करने, जल्द से जल्द टीकाकरण कर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों और स्कूलों को कोरोना नियामों को मानकर खोलने सहित कई मांगों के समर्थन में प्लैकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस संबंध में एसएफआई के जिलाध्यक्ष सागर शर्मा ने कहा कि हम इस गणहस्ताक्षर अभियान को पूरे जिले में लगातार चला रहे हैं। हम उक्त गणहस्ताक्षर संग्रह कर शुक्रवार को सिलीगुड़ी महकमा शासक को एक ज्ञापन सौंपेंगे।
उन्होंने कहा कि इन मांगों को लेकर वे लोग लगातार अभियान चलायेंगे। इस दौरान एसएफआई के जिला सचिव शंकर मजूमदार, जिलाध्यक्ष सागर शर्मा, जिला सचिव मंडली के सदस्य अभिजीत चंद, तन्मय चंद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।