कोलकाता, 11 जनवरी। कोलकाता के ओल्ड करेंसी बिल्डिंग से प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन करते हुए कहा कि कोलकाता आकर मेरा मन गदगद हो गया है। उन्होंने कहा कि कला-संस्कृति के लिए आज अहम दिन है। सांस्कृतिक पर्यटन संरक्षण जरूरी है, जिसकी शुरुआत कोलकाता से हो रही है।
उन्होंने इस दौरान कहा कि कोलकता में कई ऐतिहासिक धरोहर है, जिसे नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि इन धरोहर का नीवकरण किया जायेगा। वहीं, उन्होंने कहा कि कोलकाता के पांच म्यूजियम अंतर्राष्ट्रीय बनाये जायेंगे। गौरतलब है कि पीएम दो दिवसीय दौरे पर आज कोलकाता पहुंचे है।
(इंटरनेट फोटो)