कौन है सिलीगुड़ी का “स्टोनमैन” ? प्रधाननगर थाना खुलासे के करीब

सिलीगुड़ी, 04 नवंबर (नि.सं.)। प्रधाननगर थाना अंतर्गत सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास गत 6 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति का पत्थरों से कुचला हुआ शव बरामद किया गया था। हालाकिं अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया अभी भी पुलिस के लिए रहस्य बनी हुई है।


पिछले एक महीना से इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रधाननगर थाना की पुलिस स्टोनमैन की तलाश में जुटी हुई है। हालाकिं इस मामल में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर स्टोनमैन तक पहुंचने की कोशिश की है। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से सटे आर्मी कैंप में लगे सीसीटी फुटेज को भी खंगाला है।

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को स्टोनमैन तक पहुंचने का रास्ता दिखा चूका है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के वेस्ट जोन डीसीपी कुँवर भूषण सिंह ने बताया कि स्टोनमैन तक पहुंचने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है।


हर उस चीज को खंगाला जा रहा जो मौकाये वारदात से मिली है। कइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही स्टोनमैन तक वे पहुंच जायेंगे। वहीं, स्टोनमैन को लेकर शहर में दहशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *