कूचबिहार, 4 अक्टूबर (नि.सं.)। सिक्किम में प्राकृतिक आपदा से तीस्ता का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे कई इलाका जलमग्न हो गया। वहीं, कूचबिहार में भी तीस्ता का जलस्तर बढ़ गया है। कूचबिहार जिले के मेखलीगंज इलाके का कुछ हिस्सा तीस्ता नदी में बह गया है। सिक्किम में आई आपदा के परिणामस्वरूप उत्तर बंगाल में भी तीस्ता में पानी बढ़ गया है।
इस कारण तीस्ता नदी संलग्न इलाके के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। इस काम में प्रशासन के अलावा बीएसएफ ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया है। फिलहाल, कूचबिहार जिले के मेखलीगंज ब्लॉक में कुचलीबाड़ी इलाके के निवासियों को हटाने का काम जारी है।
जलपाईगुड़ी सेक्टर में बीएसएफ की 40वीं बटालियन के जवान युद्धकालीन में बचाव अभियान चला रहे है। वहीं, इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से सभी उपाय किए जा रहे है।