सिलीगुड़ी, 4 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी में पिछले कई दिनो से ट्रैफिक विभाग विभिन्न इलाकों में लगातार अभियान चल रहा है। फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ साथ पार्किंग स्थलों और सड़कों से अवैध कब्जे हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। इधर, पिछले दो दिनों तक ईस्टर्न बाइपास, विधान रोड और हिलकार्ट रोड में अभियान चलाने के बाद आज सिलीगुड़ी कोर्ट मोड़ में ट्रैफिक विभाग ने अभियान चलाया। इससे पहले ट्रैफिक डीसीपी काजी शम्सुद्दीन अहमद द्वारा अभियान का नेतृत्व कर व्यापारियों को फुटपाथ और सड़क से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। बावजूद दुकानदार फुटपाथ और सड़क पर कब्जा कर सामान बेच रहे थे। जिसके बाद ट्रैफिक विभाग ने आज अभियान के दौरान उन सामानों को जब्त कर लिया।
