राजगंज, 19 नवंबर (नि.सं.)। कोयले से भरी बोरियों की आड़ में लकड़ी की तस्करी की जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही बेलाकोवा रेंज के वनकर्मियों ने अभियान चलाकर लाखों रुपये की बर्मा लकड़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि शनिवार तड़के गुप्त सूत्रों के आधार पर बेलाकोवा के रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में वन कर्मियों ने सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के राजगंज के फाटापुकुर इलाके में अभियान चलाकर एक ट्रक जब्त किया।
इसके बाद तलाशी के दौरान ट्रक से 30 लाख रुपए बर्मा लकड़ी बरामद किया गया। घटना में ट्रक चालक व सह चालक को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम तस्लीम मोहम्मद और जाहिद मोहम्मद हैं। ये दोनों हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वन विभाग के अनुसार उक्त लकड़ी असम से कोलकाता ले जाई जा रही थी। रविवार को आरोपियों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत पेश किया जायेगा।