सिलीगुड़ी,19 सितंबर (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्रेरणा ने 5 इन 1 मेगा प्रोजेक्ट का आयोजन किया। इस प्रोजेक्ट का आयोजन एसएफ रोड स्थित सिद्धि विनायक बैंक्विट हॉल में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुलोचना मानसी जाजोदिया उपस्थित थी। वहीं, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में लायंस डीजे शंकर कुमार दास, वीडीजी 2 हेमंत कुमार अग्रवाल, पीडीजी कमल कल्लनी, कमल केडिया, जीएसटी कोऑर्डिनेटर विष्णु केडिया, पद्मश्री करीम उल हक, रीजनल चेयरमैन जयंत साहा उपस्थित थे।
कार्यक्रम के तहत 14 लोगों को व्हीलचेयर प्रदान किए गए। इस मौके पर 30,000 से ज्यादा सेनेटरी नैपकिन महिलाओं में वितरण किया गया। महिला स्वच्छता जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन हुआ। शहर के विभिन्न स्थानों के लिए कचरे दान का भी वितरण किया गया।
इस संदर्भ में उपाध्यक्षा कोमल अग्रवाल ने कहा कि लाइंस प्रेरणा सदा से सेवा कार्य में अग्रसर रही है और आगामी दिनों में भी हम सेवा कार्य के नए आयाम स्थापित करेंगे। इस अवसर पर सचिव नीलम अग्रवाल कोषाध्यक्ष सरिता भट्टर सहित सभी उपस्थित थे।