सिलीगुड़ी, 8 जुलाई (नि.सं.)। बैलेट बॉक्स लूट कर तालाब में फेंकने का एक और मामला संन्यासीकाटा के जुम्मागछ से सामने आया है। आपको बता दें कि जुम्मागछ बीएफपी स्कूल में मतदान चल रहा था। सुबह से ही तृणमूल और गठबंधन उम्मीदवारों के बीच झमेला चल रही थी।
दोपहर से इलाके में तनाव बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोपहर में युवकों का एक दल लाठी-डंडे लेकर वहां घुस आये और बैलेट बॉक्स लूटकर तालाब में फेंक दिया। इसके बाद पूरी मतदान प्रक्रिया रोक दी गयी। बाद में पुलिस ने तालाब से बैलेट बॉक्स को बरामद किया। आरोप यह भी है कि आसपास के कई घरों में तोड़फोड़ भी की गई। घटना के बाद इलाके में विशाल पुलिस पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची।
