सिलीगुड़ी , 7 जुलाई (नि.सं.)।वोट देने के बाद भी इलाके की समस्या जस की तस है। बारिश के समय तो स्थिति और भी भयावह हो गयी है। ऐसा लग रहा है मानो पूरा इलाका नदी में तब्दील हो गयी हो। वहीं, आवाजाही के लिये लोगों को नदी पार कर के अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है।
दरअसल,हम बात कर रहे है सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 46 वार्ड स्थित इंदिरा पल्ली इलाके की। यहां सड़कों का कुछ अता पता नही है। लगता है कि इस इलाके में सड़के है ही नही। बीती रात लगातार बारिश के कारण इंदिरा पल्ली इलाका नदी में तबदील हो चुका है। निकासी व्यवस्था नही होने के कारण सड़क पानी में समा गया है। जिसके चलते इलाके के लोग काफी समस्या में है। इतना ही नहीं स्कूल,ऑफिस जाने वाले लोगों को भी आवाजाही में दिक्कत हो रही है। जिसके बाद अब इलाका वासियों ने वार्ड के पार्षद दिलीप बर्मन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इंदिरा पल्ली इलाका विकास से वंचित है। इलाके में अब तक न ही सड़क बनी है और न ही निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार परिवर्तन होगा और पार्षद उनकी समस्या का समाधान करेंगे। बावजूद इलाके की तस्वीर अब भी वहीं है। वोट देने के बाद भी इलाके में कोई विकास नहीं हुआ है।