सिलीगुड़ी, 16 जनवरी (नि.सं)। लायंस क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी उदय के तरफ से पद्म श्री करीमुल हक के गांव में सैनिटरी पैड वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान करीबन 25000 सैनिटरी पैड वितरित किए गए। शिविर के माध्यम से प्रत्येक महिला को 60 पीस सैनिटरी पैड दिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार शिविर में 350 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। क्लब की तरफ से बताया गया है कि पद्म श्री करीमुल हक के दिशानिर्देश के अनुसार 5,00, 000 सैनिटरी पैड वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, महिलाओं में सैनिटरी पैड के प्रति जागरूकता फैलाना भी क्लब का मुख्य उद्देश्य है।
इस दौरान आयोजन कमिटी के प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन अंकित अग्रवाल और विशाल अग्रवाल, क्लब के अध्यक्ष लायन विशाल जैन के साथ विकाश अग्रवाल, प्रमित बंसल, बिक्रम केडिया, अमित जालान, पीयूष मस्करा, अरुण गोयल और विवेक गोयल उपस्थित थे।
लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय के अध्यक्ष विशाल जैन ने बताया कि जल्द ही क्लब इस तरह के शिविर का आयोजन दूसरे गांवों में भी करेंगे। इसके साथ ही खाद्य पदार्थों का भी वितरण किया जायेगा।