सिलीगुड़ी,15 मार्च (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय की ओर से सेवक रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। आज श्याम मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त संकट को पूरा करना है। यह शिविर आज सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है।
संग्रहित रक्त को तराई ब्लड बैंक और रोटरी ब्लड बैंक में भेजा जाएगा। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय के पूर्व अध्यक्ष सीए विशाल जैन ने कहा कि सिलीगुड़ी में अब तक नहीं सुना गया है कि रक्त संकट के कारण लोगों की मौत हुई है। ये है सिलीगुड़ी की खूबसूरती। यहां लोग खुद की बढ़चढ़ कर रक्तदान करते हैं। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय के उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल ने कहा कि यह सिर्फ रक्तदान शिविर नहीं है बल्कि यह एक त्योहार है।