राजगंज, 22 सितंबर (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के पश्चिम धनतला के कृष्णनगर कॉलोनी निवासी अरजीत दास लीवर की जटिल बीमारी से जूझ रहे है। स्वास्थ्यसाथी कार्ड होने के बाजवूद निजी अस्पताल में चिकित्सा सेवा नहीं मिला है। फिलहाल वह बिना इलाज के घर पर ही बिस्तर पर पड़े हैं। परिजनों ने उनके इलाज के लिये मदद की गुहार लगाई है। अरजीत दास किराए पर एक वाहन चलाकर किसी तरह गुजारा करते है। लेकिन वह काम अब बंद है। बीमार पड़ने के बाद वह अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे को लेकर समस्या में पड़ गये है।
परिवार के सदस्यों को दो वक्त का भोजन जुटाने के लिये उनकी पत्नी सुकानी दास दिहाड़ी मजदूर का काम करती है। अरजीत दास ने कहा कि वह 6 महीने से पेट की जटिल बीमारी से पीड़ित हैं। उन्हें इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने इलाज के लिये उन्हें बाहर जाने की सलाह दी। आर्थिक रूप से सक्षम न होेने के कारण वह अपना इलाज के लिये बाहर जा नहीं पाये है। वहीं वह स्वास्थ्य साथी कार्ड लेकर विभिन्न निजी अस्पतालों में गये,लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ।
अरजीत के बड़े भाई ने सुरजीत दास ने कहा कि वह अपने भाई के इलाज के लिए सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों के विभिन्न निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य कार्ड लेकर गये थे, लेकिन विभिन्न बहाना बनाकर उन्हें वहां से लौटा दिया गया। इससे में दूसरे राज्य में ले जाने के लिये उनके पास वित्तीय क्षमता नहीं है। इसलिए उन्होंने अपने भाई के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई।