राजगंज, 16 मई (नि.सं.)। लाॅकडाउन के शुरूआत से ही मोबाइल फूड बैंक बनाकर बेलाकोवा रेंज ऑफिसर के वनकर्मियों द्वारा गांव-गांव में घूम कर असहाय लोगों में भोजन वितरित किये गये जा रहे है।
आज भी वनकर्मियों की ओर से बेलाकोवा के तेलीपाड़ा व उसके आस-पास इलाकों के करीब 900 असहाय लोगों में खाद्य सामग्रियां दिये गये है। रेंज ऑफिसर संजय दत्त ने कहा कि अब तक 15000 असहाय लोगों में भोजन बांटे गये है।
उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के शुरू होन के बाद से जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है। साथ ही वनबस्ती के निवासी दिव्यागों समेत हजारों असहाय परिवारों में चावल, दाल, समेत अन्य खाद्य सामग्रियां दी गयी है। जब तक लाॅकडाउन चलेगा तब तक ऐसे ही लोगों की ममद की जायेगी।