सिलीगुड़ी, 4 मई (नि.सं.)। कोरोना के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। लाॅकडाउन के कारण लोगोें केे काम बंद हो गये है। अब स्वर्ण व्यवसायी भी संकट में घिर गए है। जिस वजह से इसका असर इससे जुड़े कर्मचारियों पर भी दिखने लगा है।
अब सभी को नौकरी खोने का भी भय दिख रहा है। स्वर्ण कर्मचारी सुकमल दास ने कहा कि वे पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन की वजह से घर पर बैठे हैं। जो जमा किये गये रूपये है उनसे संसार चल रहा है, लेकिन जमा हुआ रूपया खत्म हो जाने पर कैसे संसार चलेगा। इसे लेकर वह चिंता में है। वहीं, एक अन्य कर्मचारी ने कहा कि जमा हुआ रूपया भी खत्म हो चूका है अब तो उधार पर जिंदगी चल रही है।