सिलीगुड़ी,11 सितंबर (नि.सं)। आखिरकार स्थानीय निवासियों की मांग पूरी हो गई है। डाबग्राम 2 के शांतिनगर इलाके में सीसी सड़कों की जगह पक्की सड़कें बनाई जा रही हैं। राज्य सरकार की पथश्री योजना के तहत डाबग्राम 2 के शांतिनगर इलाके में करीब 1 किमी कच्ची सड़क को सीसी रोड बनाने की बात थी। हालांकि, इलाके के निवासी सीसी रोड बनने से खुश नहीं थे। उनकी मांग थी कि सीसी रोड की जगह पक्की सड़क बनाई जाए।
आखिरकार स्थानीय लोगों की मांग के मुताबिक उस इलाके में सीसी रोड की जगह पक्की सड़क बनाई जाएगी। आज इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला परिषद की सदस्य मनीषा राय एवं अचंल अध्यक्ष भवेश राय ने किया।
इलाकावासियों ने कहा कि कच्ची सड़क होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। खासकर बारिश के दिनों में सड़कें पानी और कीचड़ से भर जाती थी, जिससे इलाके के दैनिक कार्यों पर जाने वाले लोगों और विद्यार्थियों को परेशानी होती थी। लेकिन पक्की सड़क बनने के बाद इलाकावासियों को काफी फायदा होगा।