फुलबाड़ी,14 जून (नि.सं)। एक मालवाहक लॉरी ने सड़क पर चल रहे राहगीरों को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने लॉरी का पीछा कर फुलबाड़ी में पकड़ लिया। घटना बीती रात सिलीगुड़ी संलग्न आशीघर इलाके में घटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मालवाहक लॉरी तेज गति से आ रही थी और सड़क पर पैदल चलने वालों और वाहनों को टक्कर मारते हुए निकल गई। घटना में कई लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों की मदद की और इसके बाद लॉरी का पीछा किया। काफी देर तक पीछा करने के बाद फुलबाड़ी इलाके में लॉरी को पकड़ने में सफल रहे। स्थानीय लोगों के प्रयास से आखिरकार लॉरी चालक को पकड़ लिया गया। सूचना मिलने पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद चालक को पकड़कर थाने ले गई। वहीं, लॉरी को जब्त कर लिया।
