सिलीगुड़ी, 20 अक्टूबर (नि.सं.)। भारी बारिश से माटीगाड़ा स्थित बालासन ब्रिज पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आज सुबह से ही इस पुल से बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। बालासन ब्रिज क्षतिग्रस्त होेने से अभी सभी बसें और वाहन नौकाघाट से आवाजाही कर रहे है।
इसके चलते सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड पर सुबह से ही अधिक जाम देखा जा रहा है। बताया गया है कि ब्रिज की जब तक मरम्मत नहीं होती है, तब तक बलासन ब्रिज के ऊपर से बड़े वाहनोें की आवाजाही बंद रहेगी। वहीं, बर्दवान रोड पर कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है।