सिलीगुड़ी, 18 मार्च(नि.सं)। मछली खाने से कोरोना वायरस नहीं होता। बावजूद ग्राहकों की कमी हो रही है। यह कहना है सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्किट के मछली व्यवसायी का। कोरोना वायरस के चलते लोग मछलियां खाना बंद कर दिए है, जिससे मछली व्यवसायी काफी परेशान। उनका कहना है कि गत कुछ दिनों से 30-40 प्रतिशत मछलियों की बिक्री में कमी आ गयी है। आमदामी सही होने से सिलीगुड़ी से तिन राज्यों में मछलियां नियार्त होते है।
इस के चलते मछली व्यवसायी और भी ज्यादा समस्या में है। व्यवसायियों का कहना है कि लोग कोरोना से आतंकी है। माछली-मांस कुछ भी खाने से परहेज कर रहे है। कई दिनों से मछलियों के दामो में गिरावट आने के बावजूद कुछ राज्यों से मछलियों के आयात बंद हो गये है।
पार्थ बनर्जी नामक एक व्यवसायी ने बताया कि बीते कुछ दिन मछलियों की आमदमी ठीक होने के बाद भी निर्यात कम हो गयी है। लोग निश्चित हो कर मछलियां खा सकते है। डर ने जरुरत नहीं है।