राजगंज, 14 अप्रैल (नि.सं.)। कहते है किस्मत का सिक्का जब चलता है तो आदमी का नसीब एक मिनट में बदल जाती है। सड़क पर बैठा आम आदमी कब राजा बन जाए कोई नहीं कह सकता। गुरूवार का दिन सिलीगुड़ी के ठाकुरनगर इलाके रहने वाले उत्तम सरकार के बेहद खास बन गया। जी हां उन्हें 30 रुपये की लॉटरी में 1 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई। कुछ ही घंटों में वह करोड़पति हो गया। पेशे से उत्तम सरकार मछली विक्रेता है।
बताया गया है कि उत्तम सरकार ने गुरुवार शाम को आमबाड़ी बाजार से लॉटरी खरीदा था। रात को लॉटरी का रेजल्ट आते ही वह करोड़पति बन गए। उनका मूल निवास आमबाड़ी में है। हालांकि, वह परिवार के साथ सिलीगुड़ी के ठाकुरनगर इलाके में रहते है।
इस संबंध में उत्तर सरकार ने कहा कि मैं मछली विक्रेता हूं। गुरूवार शाम को आमबाड़ी बाजार से 90 रूपये की लॉटरी कटा था। रात को मुझे 30 रुपये की लॉटरी में 1 करोड़ रुपये का इनाम मिला। मैं इस पैसे को अपनी बेटी और बेटे के भविष्य के लिए रखूंगा और घर बनाऊंगा। इसी बीच लॉटरी जीतने के बाद उत्तम सरकार आमबाड़ी फालाकाटा पुलिस चौकी जाकर सुरक्षा के लिए आवेदन दिया।