जलपाईगुड़ी,19 मई (नि.सं.)। धूपगुड़ी के निम्नवर्गीय परिवार के बेटा स्मरण देवनाथ ने माध्यमिक परीक्षा में राज्य में सातवां स्थान हासिल कर परिवार के साथ-साथ पूरे शहर का नाम रोशन किया है। स्मरण देवनाथ जलपाईगुड़ी जिले के धूपागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत वैरातीगुड़ी हाई स्कूल का छात्र है। वह घर धूपागुड़ी शहर के 11 नंबर वार्ड के सुकांतपल्ली का निवासी है। उसका स्कोर 686 है। पिता सोने की दुकान पर काम करते हैंं। जैसे-तैसे उसके परिवार का भरण-पोषण होता है। स्मरण के सफलता से उसके परिवार के सदस्य के अलावा जलपाईगुड़ी जिले के निवासी खुश हैं।
स्मरण ने कहा कि मुझे उम्मीद था कि ऐसा परिणाम होगा। ऐसा परिणाम होगा। मैं 6-7 घंटे पढ़ाई करता था। पढ़ाई के अलावा मुझे क्विज पसंद है। मुझे क्रिकेट और फुटबॉल खेलना भी पसंद है। इस परिणाम में ट्यूशन शिक्षकों का भी योगदान है। अच्छा लगा रहा है कि रिजल्ट आने के बाद हर कोई बधाई दे रहा है।
बेटे की सफलता से मां खुश है। स्मरण की मां ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनका बेटा ऐसा परिणाम हासिल करेगा। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।वह स्कूल में पहले और दूसरे नंबर पर आता था।