सिलीगुड़ी,2 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के नौकाघाट संलग्न पोराझार इलाके में महानंदा नदी से एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि आज सुबह नदी में आए कुछ बच्चों ने उक्त शव को देखा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वृद्ध नदी में उतरकर खुद ही पानी में डुबकी लगाई थी।बाद में वृद्ध को नदी से बाहर आते हुए नहीं देखा गया। कुछ देर बाद उसका शव नदी में बहता देखा गया। घटना के बाद इसकी सूचना एनजेपी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार वृद्ध को कई दिनों से नौकाघाट संलग्न इलाके में घूमता देखा गया था। उसके सिर पर चोट के कारण पट्टी भी बंधी हुई थी। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी।